जयपुर। देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक बड़ा काम किया है, जिससे प्रदेश के लोगों का फायदा मिलेगा। पीएम मोदी ने सोमवार को हरियाणा के गुरूग्राम में आयोजित कार्यक्रम से अमृतसर-जामनगर इकॉनोमिक कॉरिडोर के 6-लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग खण्ड के 53.3 किलोमीटर लम्बाई के दो खण्डों का उद्घाटन किया।

अमृतसर-जामनगर इकॉनोमिक कॉरिडोर के विकास से राजस्थान को लोगों को फायदा मिलेगा। विशेषकर सीमावर्ती जिलों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, बाड़मेर तथा जालौर जिलों की पंजाब और गुजरात के प्रमुख औद्योगिक शहरों एवं बंदरगाह से सीधी कनेक्टिविटी स्थापित होगी। इस कॉरिडोर के विकास से औद्योगिक विकास के साथ पर्यटन एवं निर्यात को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के नए अवसर पैदा होगें। यह 917 किलोमीटर लम्बा एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग लगभग 22 हजार 500 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जाएगा।

इसका करीब 637 किमी हिस्सा राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजर रहा है। पीएम मोदी ने इस परियोजना के लगभग 53 किलोमीटर लम्बाई के 1799 करोड़ रुपए की लागत के 2 पैकेजों डबवाली (सिरसा)-पीलीबंगा (हनुमानगढ़) का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने वीसी के माध्यम से हिस्सा लिया है।

PC: dipr.rajasthan

Related News