Rajasthan की 12 लोकसभा सीटों के आज से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया, उम्मीदवार को देनी होगी इतनी जमानत राशि
जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रेल होगा। आज से चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी दी है।
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में राजस्थान के 12 लोकसभा क्षेत्र गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में 19 अप्रेल को मतदान होगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन करने का काम शुरू होगा। उम्मीदवार 27 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 4 जून को होगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 25 हजार रुपए और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 12 हजार 500 रुपए जमानत राशि जमा करना होगा।
PC: dipr.rajasthan