निर्भया की माँ का इंतजार 7 साल बाद आख़िरकार खत्म हो गया है और वह अपनी बेटी के दोषियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने में कामयाब रही है। आज सुबह 5:30 बजे चारों दोषियों अक्षय कुमार, पवन गुप्ता, विनय शर्मा और मुकेश कुमार को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है।

लेकिन इस से पहले ये जेल में कई सालों तक बंद रहे और इन्होने जेल में काम भी किया और 1 लाख 37 हजार रुपए कमाए हैं। अब ये राशि किसे मिलेगी? हम इसी बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि निर्भया के दोषियों में से मुकेश ने कोई काम नहीं किया था। इस दौरान अक्षय ने 69 हजार रुपये, पवन ने 29 हजार रुपये और विनय ने 39 हजार रुपये कमाए थे।

दोषियों ने जो पैसे कमाए हैं वो पैसे इनके परिवार वालों को दे दिया जाएगा। दोषियों के कपड़ों और अन्य सामानों को भी इनके परिवार वालों को दे दिया जाएगा।

Related News