इंटरनेट डेस्क| पीएम नरेंद्र मोदी के व्यक्तिव से पूरी ​दुनिया वाकिफ है। लोकप्रियता तो इतनी कि इनकी तुलना अमेरिका, चीन और जापान जैसे राष्ट्राध्यक्षों से की जाती है। देशहित के लिए कड़े फैसले लेने में पीएम मोदी पलभर की देरी नहीं लगाते हैं। दुश्मनों के सफाए के लिए सर्जिकल स्ट्राइक, भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए नोटबंदी और जनता को एक साथ कई टैक्सों से मुक्ति दिलाने के लिए जीएसटी लागू करना पीएम मोदी के बेहतरीन निर्णय माने जाते हैं।

कई बार अपने कठोर निर्णयों के लिए पीएम मोदी को आलोचनाओं का शिकार भी बनना पड़ता है, लेकिन इन आलोचनाओं से उबरना ही देश के इस प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी खासियत है। इस स्टोरी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, पीएम मोदी के इस जादुई व्यक्तिव का असली राज क्या है। जी हां, दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी की जन्मकुंडली दुनिया के दो महान नेताओं बाल गंगाधर तिलक और वॉन बिस्मार्क से मिलती है।

बाल गंगाधर तिलक

भारत की आजादी के दौरान उग्रपंथी नेताओं में शुमार किए जाने वाले महान नेता बाल गंगाधर तिलक से पीएम मोदी की जन्मकुंडली मिलती है। बता दें कि, नरेंद्र मोदी और बाल गंगाधर की कुंडली में राहु की अंतरदशा मौजूद है।

वॉन बिस्मार्क

जर्मनी को आधुनिक तथा शक्तिशाली देश में बदलने वाले शख्स का नाम है ओटो वॉन बिस्मार्क। बिस्मार्क ने जर्मनी एकीकरण के दौरान विशेष भूमिका निभाई थी। पीएम मोदी की कुंडली की कुछ खास बातें ओटो वॉन बिस्मार्क से मिलती-जुलती हैं।

Related News