कोरोना वायरस को लेकर भारत मे 21 दिनों तक लॉकडाउन लगा दिया गया है।लेकिन फिरभी बहुत जगह पर लोग नहीं मन रहे है और घर से बाहर निकर रहे है, आपको बतादे इस समय कोरोना से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है और वो है लॉकडाउन जब तक इसकी चेन नही टूटेगी तब तक इसे रोकना मुश्किल होगा, क्योकि अभी तक इसकी न कोई दवा और नहीं कोई इलाज निकला है।


इसी बीच खबरे ऐसी आई थी कि कोरोना वायरस का ज्यादा फैलाव होने की वजह से 21 दिनों के लॉकडाउन को और ज्यादा दिनों के लिए बढाया जा सकता है और यह भी कहा जा रहा था कि 21 दिनों का लॉकडाउन काफी नही है।

लेकिन जब यह प्रश्न मोदी सरकार को पूछा गया तो मोदी सरकार ने इसे जड़ से खारिज कर दिया है। उन्होने कहा कि 21 दिनों के लॉकडाउन को आगे बढाने का कोई प्लान नही है और यह लॉकडाउन 21 दिनों तक ही रहेगा।

Related News