Lok Sabha elections: जल्द ही जारी हो सकती है भाजपा उम्मीदवारों की तीसरी सूची
इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ बाद अब लोगों को भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची का इंतजार है। तीसरी सूची में राजस्थान की बची हुई इस सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने की संभावना है। भाजपा अभी तक 25 लोकसभा सीटों में से 15 पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है।
उम्मीदवार चयन के लिए भाजपा की कोर कमेटी की दिल्ली मे की बैठक सोमवार को हो चुकी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में हुई इस बैठक में राजस्थान से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमार और प्रेम चन्द्र बैरवा ने भी हिस्सा लिया है।
अब भाजपा की ओर से आज या कल उम्मीदवारों की अगली सूची जारी हो सकती है। इस सूची में राजस्थान के भी कई उम्मीदवारों के नाम देखने को मिल सकते हैं। भाजपा ने राजस्थान में सभी 25 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य तय किया है।
PC: outlookindia