Lok Sabha Elections: संविधान को लेकर राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर साधा निशाना, अब बोल दी इतनी बड़ी बात
इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान से पहले एक बार फिर से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर संविधान को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में अपनी बात कही है।
उन्होंने ट्वीट किया कि नरेंद्र मोदी और भाजपा गरीबों का सबसे ताकतवर हथियार ‘संविधान’ उनसे छीन लेना चाहते हैं। अगर आप संविधान की रक्षा के लिए नहीं खड़े हुए तो आपके अधिकार छीन कर आत्मसम्मान को रोज रौंदा जाएगा- जैसा बरेली में हुआ, वो देश भर में होगा। इसलिए अपनी कमर कस लीजिए और सत्ता से उखाड़ फेंकिए संविधान के विरोधियों को।
वहीं उन्होंने ट्वीट किया कि ‘झूठ की फैक्ट्री’ भाजपा खुद को कितना भी दिलासा दे ले, कोई फर्क नहीं पडऩे वाला। एक बार फिर कह रहा हूं - 4 जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। देश के हर कोने में इंडिया की आंधी चल रही है।
PC: prabhatkhabar