Lok Sabha Elections: भतरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव ने मोदी सरकार के बारे में बोल दी ये बड़ी बात
इंटरनेट डेस्क। देश में लोकसभा चुनाव के लिए आज चुनाव आयोग की ओर से कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। इसके साथ ही देश में आचार संहिता भी लग जाएगी। आचार संहिता लगने से पहले कांग्रेस और भाजपा की ओर से राजस्थान की कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है।
राजस्थान के भरतपुर लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली और कांग्रेस पार्टी ने संजना जाटव को टिकट दिया है। अचार संहिता लगने से पहले भरतपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को तानाशाही बताया है।
इस दौरान उन्होंने यहां तक बोल दिया कि बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है, जिसका दंश जनता को झेलना पड़ रहा है। कांग्रेस उम्मीदवार संजना जाटव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गत दस सालों से सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद कर रही है।
PC: hindi.oneindia