सेना में क्यों बैन नहीं है जहर के समान शराब, जान लें
देश के जवान देश की रक्षा के लिए दिन रात सीमा पर तैनात रहते हैं। उन्हें महीनों के लिए अपने परिवार वालों से दूर रहना होता है और उनके साथी ही उस समय के लिए उनके परिवार के समान होते हैं क्योकिं वे उनके साथ ही ज्यादा रहते हैं। जवान आपको शराब आदि का सेवन करते भी दिखे होंगे। तो ये सवाल आपके दिमाग में आया होगा कि सेना में शराब बैन क्यों नहीं होती है?
सेना में शराब पीने के कारण:
-सेना के जवान बेहद कठिन परिस्थितयों में देश की रक्षा करते हैं। उन्हें कई बार ऐसी जगहों पर भी रहना होता है जहाँ का तापमान माइनस में होता है। इसलिए शराब पीने से शरीर गर्म रहता है।
-कई सालों तक ब्रिटिश ने भारत पर राज किया है। उस दौरान एक परंपरा थी जिसके तहत हर अधिकारी और सेना का जवान एक निश्चित मात्रा में शराब का सेवन करेगा। वो परम्परा आज भी है। जब कोई नया जवान भर्ती होता है ये तो ये पार्टी आदि आयोजित करवाई जाती है।
- उन्हें अपने परिवार वालों से भी दूर रहना होता है। ऐसे में कई बार उन्हें परिवार वालों की याद भी सताती है लेकिन ड्रिंक आदि करने से उन्हें ऐसी परिस्थितियों से लड़ने में मदद मिलती है।