जानिए कितने दिनों तक बंद रहेगा भारत नेपाल का बॉर्डर, अगर आप भी नेपाल घूमने का प्लान बना रहे है तो हो जाए सावधान
नेपाल की सीमा भारत के उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश , बिहार एवं बंगाल राज्य तक लगती है।इन सभी सीमाओं की निगरानी भारत के तरफ शस्त्र सीमा बल (एसएसबी) एवं नेपाल के तरफ आर्म्स प्रोटेक्शन फोर्स (एपीएफ) करते हैं।
नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन एवं प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेने वाले पर्यटक रक्सौल बॉर्डर सहित कई अन्य बॉडर्स से नेपाल आते ।अगर आप भी नेपाल जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इससे पहले आपको सावधान हो जाना चाहिए।क्योकि भारत-नेपाल सीमा 17 नवम्बर की रात 10 बजे से 20 नवंबर की रात 12 बजे तक बंद रहेगी
नेपाल में आगामी आम चुनाव के मद्देनजर . पैदल यात्री सहित मालवाहक वाहनों के आवागमन पर पूरी पाबंदी रहेगी.
नेपाल में आम चुनाव केन्द्रीय सदस्य एवं प्रतिनिधि सभा चुनाव के मध्यनजर भारत-नेपाल सीमाओं की रक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय सशस्त्र बलों सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बॉर्डर सीलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है।इसके लिए भारत-नेपाल की 1751 किलोमीटर की सीमा पूरी तरह सील रहेगी।एसएसबी चार दिनों के दौरान सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त कर्मियों को तैनात करने का फैसला किया है।
एसएसबी के द्वारा बॉर्डर पर नेपाल एपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की जा रही है।साथ ही स्वान दस्ते की तैनाती की गई।
नेपाल सरकार के द्वारा भी सीमा पर पूरी तरह चौकसी बरती जा रही है।इस बीच सीमा बंद होने से निर्यातकों को नुकसान की आशंका है।इन दोनों रास्तों से दोनों देशों के बीच प्रतिदिन लगभग हजारों ट्रक आते-जाते है।बता दे की इस अवधि के दौरान न तो किसी को नेपाल से भारत आने की अनुमति दी जाएगी और न ही भारतीय सीमा से नेपाल जाने की अनुमति होगी।हालांकि आपातकालीन चिकित्सा आवश्यकता की स्थिति में आने-जाने की अनुमति होगी।