अपोलो अस्पताल में हुआ था जयललिता का उपचार, खाने का बिल जानकर नहीं होगा विश्वास
बता दें कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री तथा एआईएडीएमके मुखिया जे जयललिता का उपचार अपोलो अस्पताल में किया गया था। जयललिता को 22 सितंबर 2016 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 75 दिनों तक चले उपचार के बाद 5 दिसंबर 2016 को उनकी मौत हो गई थी।
बता दें कि जे जयललिता के निधन के 2 वर्ष बाद अपोलो अस्पताल ने 75 दिन तक चले उनके उपचार का पूरा बिल मंगलवार को जस्टिस अरुमुघसामी आयोग के समक्ष पेश किया। अपोलो अस्पताल के मुताबिक, 6.86 करोड़ रुपए के बिल में करीब 44 लाख रुपए की धनराशि अभी बकाया है। इस बिल में केवल खाद्य-पेय पदार्थों के 1.17 करोड़ रुपए शामिल हैं।
एआईएडीएमके पार्टी आयोग के समक्ष यह दावा कर चुकी है, उसने पार्टी फंड से करीब 6 करोड़ रूपए अदा किए थे। बता दें कि जस्टिस अरुमुघसामी आयोग जे जयललिता की मौत की किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच कर रहा है।
अपोलो अस्पताल द्वारा पेश किए गए जे जयललिता के बिल की कुल धनराशि 6.86 करोड़ रुपए है, जिसमें केवल 1.17 करोड़ रुपए खाद्य और पेय पदार्थ के शामिल है। अभी तक 6.41 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है, जबकि 44.56 लाख रुपए की धनराशि बाकी है।
जे जयललिता के मौत की जो जानकारी दी गई है, उसके एक पृष्ठ के सारांश में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक द्वारा 5 जून 2017 को छह करोड़ रुपए का भुगतान दिखाया गया है। जबकि 13 अक्टूबर 2016 को अपोलो अस्पताल को 41.13 लाख रुपए दिए जाने का भी उल्लेख है। इस बड़ी राशि का भुगतान किसने किया, इसका उल्लेख नहीं किया गया है।