भारतीय कोस्ट गार्ड के डोर्नियर टोही विमान होंगे अपग्रेड, हिंद महासागर पर रखेंगे कड़ी नजर
भारतीय राजनीति, इंडियन आर्मी, नेवी तथा एयरफोर्स से जुड़ी सैन्य गतिविधियों की सटीक जानकारी के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें, यह खबर आपको कैसी लगी कृपया कमेंट करके हमें बताएं।
दोस्तों, आपको जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय कोस्ट गार्ड को पहले से ज्यादा शक्तिशाली बनाने के लिए उसके 17 डोर्नियर टोही विमानों को अपग्रेड किया जाएगा। बता दें कि करीब तीन दशक से कार्यरत इन टोही विमानों की कार्य क्षमता में भारी बढ़ोतरी की जाएगी। इन टोही विमानों को अत्याधुनिक बनाने में 950 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई बैठक में रक्षा मंत्रालय की खरीद परिषद ने इन विमानों को आधुनिक बनाने को लेकर मुहर लगाई। दोस्तों, आपको बता दें कि देश की करीब सात हजार किलोमीटर लंबे समुद्र तट और द्वीपीय भूभागों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भारतीय कोस्ट गार्ड को दी गई है। 20 लाख वर्ग किलोमीटर में फैले हिंद महासागर पर कड़ी नजर बनाए रखने में इंडियन कोस्ट गार्ड की अहम भूमिका है।
गौरतलब है कि हिंदुस्तान एटोनॉटिक्स लिमिटेड भारत में ही डोर्नियर विमानों का उत्पादन करता है। इसलिए इंडियन कोस्ट गार्ड के 17 डोर्नियर टोही विमानों के आधुनिकीकरण का ठेका भी हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स को ही दिया गया है।
मानव रहित टोही विमान
बता दें कि सबसे पहले 1990 के दशक में भारत ने अपने मित्र देश इसराइल से कई हंटर और सर्चर कहलाए जाने वाले टोही विमान प्राप्त किए थे। आमतौर पर टोही विमान मानव रहित होते हैं। ये विमान आकाश में आठ से दस घंटे तक 16 हज़ार फ़ुट तक उड़ान भर सकते हैं। इतना ही नहीं ये टोही विमान 125 किलोमीटर की दूरी तक भेजे जा सकते हैं।