इंडियन आर्मी को नाग मिसाइल पर है गर्व, दुश्मन के किसी भी टैंक को नष्ट करने में सक्षम
दोस्तों, आजादी के बाद से भारतीय सेना की ताकत बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। इंडियन आर्मी के पास ऐसे-ऐसे ताकतवर हथियार हैं, जो किसी भी वक्त युद्ध का पासा पलट सकते हैं। वैसे तो भारतीय सेना के जवान अपनी बहादुरी के लिए पूरी दुनिया में फेमस हैं, लेकिन अब उनके पास ऐसे धाकड़ हथियार भी हैं, जो सिर्फ विश्व के कुछ चुनिंदा देशों के पास हैं। इस स्टोरी में आज हम आपको टैंकरोधी मिसाइल नाग के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे भारतीय सेना की जान कहा जाता है।
- इंडियन आर्मी की मिसाइल नाग दुनिया के किसी भी टैंक को कुछ ही क्षणों में ध्वस्त कर सकती है। इस मिसाइल की मारक क्षमता 5 किमी. है।
- नाग कैरियर से एक साथ 8 मिसाइलों को दागा जा सकता है। एक बार में इस कैरियर में 12 मिसाइलें तैनात की जा सकती हैं।
- डीआरडीओ के मुताबिक, नाग मिसाइल इमेज के जरिए संकेत मिलते ही टारगेट भाप लेती है और दुश्मन के टैंक का पीछा करते हुए उसे तबाह कर देती है।
- इस मिसाइल का वजन महज 42 किलो हैं, इसलिए इसे मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री कॉम्बैट व्हीकल के जरिए पहाड़ी या फिर कहीं भी ले जाया जा सकता है।
- इस मिसाइल को विकसित करने में भारत अब तक 350 करोड़ रूपए से ज्यादा खर्च कर चुका है।
- मिसाइल नाग अपने साथ करीब 8 किलोग्राम विस्फोटक लेकर चलती है।
- भारत की यह खतरनाक मिसाइल 230 किलोमीटर प्रति सेकंड के हिसाब से अपने टारगेट को भेदती है।