पंजाब में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर है कांग्रेस एक बार फिर से चुनाव जीतना चाहती है वहीं विपक्षी दल भी जितने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं इन सबके बीच है कि आम आदमी पार्टी पंजाब चुनाव में सांसद भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाकर उतार सकती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार पार्टी ने भगवंत मान के चेहरे पर ही पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है हालांकि पार्टी अभी इस फैसले को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है आपको बता दें कि भगवंत मान आम आदमी पार्टी की पंजाबी यूनिट के प्रमुख भी है।

इसके साथ ही वह पंजाब में पार्टी के सबसे लोकप्रिय चेहरे माने जाते हैं खास बात यह है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पूरे देश में आम आदमी पार्टी एक लोक सभा सीट जीतने में कामयाब हुई थी और वह संगरूर की लोकसभा सीट है जहां से भगवंत मान ने चुनाव लड़ा था।

Related News