बीते 24 घंटे में देश की हालात गंभीर, संक्रमित मरीजों की संख्या 10363 हुई, अब तक 339 की मौत
देशभर में कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का आज अंतिम दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 बजे सुबह राष्ट्र को संबोधित करेंगे। संभावना है कि मोदी लॉकडाउन को आगे बढ़ा सकते हैं। क्योकि देश में अभी जिस तरह की परिस्थिति है उसे देखते हुए यह लग रहा है कि लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ेगा।
बीते 24 घंटे में 1211 मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 10,363 हो गई है। जिसमें 8988 सक्रिय हैं, 1035 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 339 लोगों की मौत हो गई है।
पीएम मेादी ने ट्वीट किया, 'विभिन्न उत्सव मना रहे भारतवासियों को शुभकामनाएं। ईश्वर करे कि ये उत्सव भारत में भाईचारे की भावना को गहरा करें।' उन्होंने उम्मीद जताई कि ये उत्सव खुशियां एवं अच्छा स्वास्थ्य लेकर आएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि ईश्वर करे कि हमें कोविड-19 महामारी से मिलकर लड़ने के लिए भविष्य में और ताकत मिले।