पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान हमेशा अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। वे पाकिस्तान के लिए भी एक सफल पीएम साबित नहीं हो पाए हैं और पाकिस्तान की समस्याओं का समाधान करने में नाकामयाब रहे हैं। पीएम खान 3 बार शादी कर चुके हैं। आज हम उनकी दूसरी बीवी रेहम खान की किताब "रेहम खान " के बारे में बात करने जा रहे हैं। इस किताब में उन्होंने पीएम इमरान खान की निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है।

इस किताब के अनुसार रेहम खान ने दावा किया है कि पाकिस्तान पीएम इमरान खान के पांच नाजायज बच्चे हैं, जिनमें कुछ भारतीय भी हैं। बता दें कि रेहम खान की ये किताब काफी विवादों में रही थी। बता दें कि इमरान खान के अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को लेकर भी कई आपत्तिजनक बातें लिखी हैं।

इस किताब में ये भी जिक्र किया गया है कि इमरान खान के कई अफेयर्स रहे हैं। रेहम और इमरान खान की शादी के बाद इन दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं रहे और उन्होंने इमरान खान पर मानहानि का भी आरोप लगाया था।

इस किताब में रेहम ने इमरान खान से पूछती है कि क्या, तुम्हारे पांच नाजायज बच्चे हैं। ये बात तुम कैसे जानते हों इसपर इमरान खान कहते हैं- बच्चों की मां ने ही मुझे बताया। रेहम फिर पूछती है कि वे सभी फॉरेनर है तो इमरान कहते हैं कि नहीं उनमे से कुछ भारतीय भी हैं।उनमें सबसे बड़े की उम्र अब 34 साल है।

इमरान खान ने सबसे पहले जेमिमा गोल्डस्मिथ से शादी की थी, लेकिन 2004 में उन्होंने 9 साल पुराना रिश्ता खत्म कर दिया। इमरान ने दूसरी शादी रेहम खान से शादी की और 10 महीने में अलग हो गए। अक्टूबर 2015 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद साल 2018 में इमरान खान ने तीसरा निकाह बुशरा मनेका से रचाया।

Related News