कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले का अब धीरे धीरे असर दिखने लगा है। अनुच्छेद 370 को हटाने के साथ ही राज्य को केन्द्र शासित प्रदेश का दर्जा देने के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है। मोदी सरकार ने एक बड़ी बैठक के बाद राज्यसभा में कश्मीर पर ये बड़ा ऐलान कर दिया था। इसी ऐलान के बाद पाकिस्तान में भी इसका असर दिखने लगा है।

कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले आते ही इमरान खान ने बड़ा कदम उठा लिया है। उन्होंने मंगलवार को पाकिस्तान में संसद का संयुक्त सत्र बुला लिया है। पाक सरकार के इस फैसले की जानकारी पाक राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने दी। उन्होंने मंगलवार को सुबह 11 बजे संयुक्त सत्र बुलाया है। इस सत्र में कश्मीर के हालात पर चर्चा होगी। पाक सुरक्षा बलों के प्रमुख भी इस बैठक में शामिल होंगे।


मोदी सरकार ने सिर्फ अनुच्छेद 370 को ही नहीं हटाया बल्कि जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य की जगह केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया। इतना ही नहीं लद्दाख को भी इससे विभाजित कर अलग केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया जहां उप राज्यपाल के हाथ में पूरी व्यवस्था रहेगी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के इस फैसले को महबूबा मुफ्ती ने गलत करार दे दिया है।

Related News