कोरोना महामारी को रोकने के लिए देश में 21 दिनों का तालाबंदी है और दिल्ली का सराफा बाजार बंद है। मंगलवार को सोने में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन आज सोने और चांदी की कीमतों के कारोबार में सर्राफा बाजार में नरमी आई है। बुधवार को सोने के वायदा भाव में गिरावट देखी जा रही है। चलिए आज जानते है , क्या है सोने-चांदी का भाव

कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन है और इस कारण सराफा बाजार भी बंद हैं। इस बीच, गुरुवार को Gold future में प्रॉफिट बुकिंग का असर देखने को मिला। यहां 0.11 फीसदी की गिरावट यानी 51 रुपए सस्ता होकर 44,890 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं Silver futures में 0.39 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और यह 170 रुपए सस्ती होकर 42,969 रुपए प्रति किलो बिकी।

वहीं गुरुवार को Spot gold मार्केट बंद रहे। वहीं वैश्विव बाजारों में सोना मामूली महंगा हुआ। इसके पीछे कोरोना वायरस का बढ़ते असर को कारण बताया गया है।

Related News