PM मोदी आखिर कैसे लगते हैं इतने स्टाइलिश, जानें राज
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषण और स्टाइल की वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। उनके भाषण और स्टाइल से पूरी दुनिया वाकिफ है। लोग उनके स्टाइल को फॉलो करते है। यहां तक बाजार में मोदी कुर्ते, जैकेट जबरदस्त चलन में है। लेकिन मोदी इतने स्टाइलिश लगते कैसे है ?
अपने आधी आस्तीन वाले कुर्ते, जैकेट और तुर्रेदार पगड़ी पहनने के लिए मशहूर प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने एक बार कहा था कि उनका न तो कोई फैशन डिजाइनर है और न ही किसी फैशन डिजाइनर को जानते हैं।
एक बार शिक्षक दिवस के दिन स्कूली बच्चों से बातचीत के दौरान एक बच्ची ने उनसे कहा कि आप अच्छे कपड़े पहनते हैं, आपका फैशन डिजाइनर कौन है। इस पर मोदी जी ने हंसते हुए कहा, 'न मेरा कोई फैशन डिजाइनर है और न मैं किसी फैशन डिजाइनर को जानता हूं। कई लोग इस बारे में बात करते हैं, हर का जवाब देना ठीक नहीं है।'
मोदी ने अपने आधी बांह के कुर्ते के बारे में उन्होंने खुलासा करते हुए कहा, मौसम, सुविधा और सरलता के हिसाब से उन्होंने खुद ही कुर्ते की आधी बांह काट ली थी। उन्होंने कहा, ‘मेरे पास प्रारंभिक दिनों में एक छोटा सा बैग होता था।'
गुजरात का मौसम ऐसा है कि ज्यादा सर्दी नहीं होती। तो मैं कुर्ता पायजामा ही पहनता था। खुद ही कपड़े धोता था। एक दिन कुर्ते की लम्बी बांह को काट लिया। तब से यह स्टाइल चल रहा है। ऐसा मैंने अपनी सुविधा और सरलता के हिसाब से किया।’ प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी कुर्ता और जैकेट दुनिया भर में फेमस हो गई।