हाथरस गैंगरेप की पीड़ित के परिवार ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का कहना है कि उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उनके घर, गली और छत पर पुलिस तैनात हैं। पुलिस ने पूरे गांव बुलगढ़ी की नाकाबंदी की है। गैंगरेप की पीड़ित युवती का सबसे छोटा भाई छिपकर खेतों से होकर मीडिया तक पहुंचा।

पीड़ित के भाई ने कहा कि वह घास काटने का बहाना बनाकर घर से बाहर आया और खेतों में छिपकर गांव से डेढ़ किमी दूर मीडिया तक पहुंचा। उसने बताया, 'परिवार वालों के सभी मोबाइल बंद करवा दिए गए हैं और पुलिस ने अपने पास रख लिए हैं। पुलिस वालों ने मेरे ताऊ के साथ मारपीट की। उनका इतना ही कसूर था कि वे भी मीडिया वालों से बात करना चाहते थे। पुलिस वाले हमें बाहर नहीं आने दे रहे हैं और न ही मीडिया को अंदर आने दे रहे हैं।'

वही मीडिया को परिवार से बात करने की अनुमति मिल गई है। पीड़िता की भाभी ने कहा, 'कल यहां कोई एसआईटी की टीम नहीं आई थी। पीड़िता की भाभी ने कहा, 'पुलिस से पूछिए किसने बॉडी जलाई।

Related News