Gujarat Election 2022: भाजपा ने जारी की चौथी लिस्ट, इन दिग्गजों को मिला टिकट
इंटरनेट डेस्क। गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है। भाजपा ने अपनी चौथी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इस प्रकार भाजपा की ओर से अब तक कुल 179 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका है। अब भाजपा को केवल तीन सीटों पर ही अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना है।
भाजपा ने अपनी चौथी लिस्ट में अल्पेश ठाकोर को उम्मीदवार बनाया है। उन्हें दक्षिण गांधीनगर से टिकट मिला है। भाजपा की इस लिस्ट में पेटलाद विधानसभा सीट से कमलेश पटेल, मेहमदाबाद से अर्जुन सिंह चौहान, झालोद (अजजा) से महेश भूरिया, राधनपुर से लविंगजी ठाकोर, जेतपुर (अजजा) से जयंतीभाई राठवा, सयाजीगंज से केयूर रोकडिय़ापाटन से डॉ. राजुलबेन देसाईं, हिम्मतनगर से वीडी जाला को अपना उम्मीदवार बनाया है।
जबकि गांधीनगर उत्तर से रिताबेन पटेल, कलोल से बकाजी ठाकोर, वटवा से बाबू सिंह जाधव को विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है।