GST से राज्यों की आर्थिक स्थिति को मिलता है संबल: घनश्याम तिवाड़ी
जयपुर। जीएसटी कानून भारत की आर्थिक उन्नति में सहायक है। इस बिल के लागू होने से पहले देश के हर नागरिक को विभिन्न प्रकार के अलग-अलग टैक्स देने पड़ते थे, जिससे भ्रष्टाचार होने के उतने ही अधिक रास्ते होते थे। ये बात संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को केन्द्रीय सेवा एवं वस्तु कर विधेयक—2023 के समर्थन में बोलते हुए राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कही।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बिल को सभी राज्य सरकारों की सहमति से लागू किए जाने के बाद अब केवल एक जीएसटी लगता है और राज्य सरकारों के हिस्से की राशि केंद्र सरकार द्वारा एकमुस्त दे दी जाती है, जिससे राज्यों की आर्थिक स्थिति को संबल मिलता है।
भाजपा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने इस दौरान कहा कि इस बिल में तत्समय कुछ कमियां रह गई थीं जिनको दूर किए जाने के लिए केन्द्रीय सेवा एवं वस्तु कर विधेयक—2023 को सदन मे पेश किया गया है।
PC: abplive