"सरकार समय पर फैसले नहीं ले रही" : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के तीखे बोल
नितिन गडकरी भारतीय जनता पार्टी की हर सरकार का हिस्सा रहे हैं वहीं मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी नितिन गडकरी बड़े मंत्री पद को संभालते हुए देश की रोडो को अच्छा करने का दायित्व निभाते रहे हैं। वहीं कई मौके ऐसे भी आए हैं जब खुद नितिन गडकरी द्वारा सरकार पर सवाल खड़े किए गए हैं।
हाल ही में आपको बता दें कि एक बड़ी खबर सामने आई थी जिसके तहत बताया गया कि नितिन गडकरी को भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति और मुख्य कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया गया था जिसके बाद अब एक बार फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार पर तीखा हमला बोला है।
बताया जा रहा है कि नितिन गडकरी द्वारा बयान दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार इस समय समय पर फैसले नहीं ले रही है और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। आपको बता दें कि इस मामले को लेकर एक बार फिर नितिन गडकरी अब केंद्रीय संगठन से नाराज नजर आ रहे हैं और इससे उन्हें कार्यकारी समिति में शामिल नहीं करने से जोड़कर देखा जा रहा है।