ऐसा है पाकिस्तान के पीएम इमरान का खानपान, जानकर नहीं होगा यकीन
इमरान खान पाकिस्तान के 22वें प्रधानमंत्री हैं। वे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर भी रह चुके हैं। आज हम आपको उनके खानपान के बारे में बताने जा रहे हैं कि उनको खाने में क्या पसंद है और वे किस तरह का भोजन करना पसंद करते हैं।
मेमुना बेगम आखिर कैसे बन गई थी इंदिरा गांधी, यहाँ जानिए पूरी सच्चाई
जिस ज्योतिष ने की थी इंदिरा गांधी की मौत की भविष्यवाणी, उन्होंने पीएम मोदी के बारे में ,,
बता दें कि इमरान खान के खाने के इतने ज्यादा नखरे नहीं हैं उन्हें जो भी मिल जाए वो बस खा लेते हैं। लेकिन बात करें वेज और नॉन-वेज की तो उन्हें नॉन वेज खाना ज्यादा पसंद है और नॉनवेज में रोस्टेड देसी मुर्गी उनकी पहली पसंद है।
इमरान सेहरी में दही, अंडे और फ्रूट्स लेते हैं. वहीं इफ्तार में वो नॉर्मल भोजन करना ही पसंद करते हैं। इमरान खान-पान के मामले में वाकई लापरवाह हैं। कभी-कभार तो वे अपने नौकरों के घर से भी खाना मंगवाकर खा लिया करते हैं, तो कई बार तो बिना खाए-पिए ही सो जाते हैं।