दिवाली पर पटाखा बैन को लेकर भड़क उठे धीरेद्र शास्त्री, बोले- ''बकरीद पर बकरे मत काटो...''
pc: abplive
दिवाली पर पटाखा बैन विवाद पर बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेद्र कृष्ण शास्त्री ने अपना बयान दिया है और वो निश्चय ही इस निर्णय से खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि जब भी हिंदुओं के त्योहार आते हैं, तो साजिश की जाती है।
बागेश्वर बाबा ने आगे कहा, "यह इस देश का दुर्भाग्य है कि जब भी सनातन हिंदू धर्म के त्योहार आते हैं, कोई न कोई कानून के उल्लंघन की बात करता है, रोक लगाता है, रोक लगाने की मांग करता है। किसी ने कहा कि दिवाली पर जो इतने तेल के दिए जलाए जाते हैं, उससे कितने गरीबों का भला हो जाएगा। "
दीपावली पर हो रहे नुक़्ताचीनी पर पूज्य सरकार का विस्फोटक बयान | Bageshwar Dham Sarkar#bageshwardhamsarkar #bageshwardham @aajtak @ABPNews @indiatvnews @News18India @ZeeNews pic.twitter.com/I39yvEVBry— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) October 29, 2024
उन्होंने आगे कहा, "मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इस देश में बकरीद भी तो मनाई जाती है, उसे बंद करवा दो। बकरीद में जो लाखों रुपयों के बकरे काटे जाते हैं, उन रुपयों को गरीबों में बांट दो, इससे उनका भला होगा। साथ ही जीव हिंसा भी बचेगी। "
उन्होंने कहा, "एक साहब ने कहा कि पटाखों से प्रदूषण होता है। एक जनवरी को हैप्पी न्यू ईयर पर पटाखे फोड़े जाते हैं तब इनका ज्ञान कहां जाता है। तब प्रदूषण नहीं होता है, दिवाली आते ही प्रदूषण हो जाता है। होली आने पर पानी खराब हो जाता है। जब खून खराबा होता तब यह लोग स्टेटमेंट नहीं देते, तब मांग नहीं करते हैं, तब यह कानून लाने की बात नहीं करते हैं। हिंदू त्योहार पर दोगलापन बंद हो. हम तो दिवाली अच्छे से मनाएंगे, हमने सुतली बम खरीद लिया है."