देविंदर सिंह ने बताया सच क्या था उसका आतंकियों के साथ कनेक्शन ?
जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ गिरफ्तार किये गए DSP देविंदर सिंह पर सियासत गर्मा गयी है इस मामले में बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है वही इस मामले पर हर पल नया खुलसा हो रहा है। अब लगता है कि 14 फरवरी साल 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भी इन्ही का हाथ रहा है।
फ़िलहाल आतंकियों के साथ कनेक्शन को लेकर पूछ ताछ में ये पता चला है कि देविंदर सिंह ने आतंकियों को अपने घर में पनाह दे रखी थी,देविंदर का घर बगामी बाघ छावनी इलाके में सेना की सोलवी कोर मुख्यालय के पास है पुलिस ने देविंदर सिंह के घर पर छापेमारी के दौरान एक AK 47 राइफल और दो पिस्तौल भी बरामद की है।
देविंदर सिंह का कनेक्शन संसद हमले के सरगना अफ़ज़ल गुरू से भी रहा है। वहीं अब आशंका है कि पुलवामा हमले में भी देविंदर सिंह ने भूमिका निभाई है। जम्मू-कश्मीर सरकार ने डीएसपी देविंदर सिंह को बर्ख़ास्त कर दिया है। जम्मू श्री नगर हाईवे पर मेरे बाजार में जब देविंदर सिंह को पकड़ा गया था तब वो हिज़्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों को कश्मीर से चंड़ीगर ले जा रहा था।