Coronavirus: भारत में सबसे ज्यादा मई में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले!
देश में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, गृह मंत्रालय से जुडे़ सूत्रों की मानें तो सरकार का आंतरिक आकलन है कि भारत में कोरोना के मामले मई के पहले हफ्ते में अपने चरम पर होंगे, इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने लगेगी। लेकिन अगले कुछ दिनों में कोरोना के मामले बढ़ेंगे,अगला एक हफ्ता बेहद अहम है।
बता दें कि 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी, तब से लेकर अब तक भारत में करीब 2800 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। 36 हजार लोगों को या तो क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है या फिर उन्हें उनके घरों में अलग किया गया है,गुरुवार तक करीब 3,60,000 लोग आइसोलेशन या होम क्वारंटाइन थे, इनमें से ज्यादातर लोगों की जांच सरकार की ओर से की गई थी।
इसमें कोई शक नहीं है कि लॉकडाउन से कोरोना के मामले में कमी देखने को मिली है, वैसे अभी देश में कोरोना के 13,387 मामले है,अब तक 437 लोगो की मौत हो चुकी है, और अब तक 1749 कोरोना के मरीज ठीक हो चुके है।