पुरे विश्व में चीन से फैलने वाला कोरोना वायरस का असर अब वह कम होता दिखाई दे रहा है, चीन ने अपने शहरों से लॉकडाउन भी हटा रहा है,चीन में इस खर को कंट्रोल करने में करीब 60 दिन का समय तो लगा, लेकिन अब भी वैज्ञानिकों के सामने एक बड़ी चुनौती है, ये चुनौती है कोरोना वायरस के दोबारा हो सकता है।

साइंस मैगजीन नेचर ने हॉन्गकॉन्ग यूनिवर्सिटी के महामारी विशेषज्ञ बेल काउलिंग के हवाले से लिखा है कि यह समय लॉकडाउन से मुक्ति और थोड़ा आराम करने का है लेकिन यह बात पक्की है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर फिर आएगी, इसकी पूरी आशंका है कि यह लहर अप्रैल अंत तक एक बार फिर चीन को घेरेगी।

हॉन्गकॉन्ग यूनिवर्सिटी के ही शोधकर्ता गैब्रिएल लीउंग ने बताया कि चीन में अब यातायात सामान्य हुए हैं. लोग कई दिनों के बाद एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं. ऐसे में वो लोग जो कोरोना वायरस से हल्के स्तर पर बीमार होंगे, उनकी वजह से यह बीमारी दोबारा हमला कर सकती है।

बेन काउलिंग ने बताया कि इसका इलाज वैक्सीन हो सकता है लेकिन वैक्सीन आने में करीब एक साल और लग जाएगा. तब तक कोरोना वायरस की खतरनाक हमलों का सामना करना पड़ सकता है।

Related News