Politics: उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष का विवादित बयान कहा जिनके पास तिरंगा नहीं उन पर भरोसा नहीं
केंद्र सरकार द्वारा इस समय एक योजना चालू की गई है जिसके तहत केंद्र सरकार अब हर घर तिरंगे कार्यक्रम को शुरू कर रही है। इस कार्यक्रम के जरिए सरकार की कोशिश है कि देश के हर एक घर में और करीब 15 करोड़ घरों में उन्होंने तिरंगा फहराने की योजना बनाई है ।
इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में इसके लिए सक्रिय नजर आ रही है और भारतीय जनता पार्टी इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई है। अब इस पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश इकाई के अध्यक्ष महेश भट्ट का एक विवादित बयान आया जिसमें उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास तिरंगा नहीं है उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता।
आपको बता दें कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार बताया गया कि उन्होंने कहा है कि जिनके घर में तिरंगा नहीं लगेगा हम उसे विश्वास की नजर से कभी नहीं देख पाएंगे पुलिस स्टाफ उन्होंने कहा कि उन्हें हर घर का फोटो चाहिए जिसमें तिरंगा ना लगा हो।
उनके इस बयान के बाद लगातार विवाद खड़ा हो गया और बताया जा रहा है कि अब इस मामले को लेकर उन्होंने सफाई भी दी है उन्होंने कहा कि उनका कहना था कि जिन लोगों के पास तिरंगा नहीं है उन पर देश भरोसा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि आखिर किसी को भी देश का तिरंगा अपने घर पर लगाने में आखिर क्या समस्या हो सकती है।