बॉर्डर पर पड़ी लकड़ी को देख BSF जवान के उड़ गए होश ,सामने आई पाकिस्तान की करतूत
इंडिया और पाकिस्तान के बीच तनाव तो हमेशा चलता रहता है। बॉर्डर या सरहद पर आज कल काफी ज्यादा कड़ाई और सावधानी बरतने के बावजूद भी कुछ न कुछ घटनाएं घटी है। कभी हमला तो कभी बम ब्लास्ट होता रहता है। लेकिन इन दिनों हेरोइन तस्करी के नए-नए तरीके अजमाने जा रहे है। रविवार को पाक तस्करों ने शीशम की लकड़ी में छेद कर उसमें हेरोइन भर कर भारतीय सीमा में फेक दी।
बॉर्डर पर पड़ी लकड़ी को देख BSF जवान शक होने लगा, भारतीय जवानों ने पड़ी लकड़ी को उठाया औरपर उसे चीर कर देखा तो उसके बीच काफी मात्रा में हेरोइन भरी हुई थी,जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। यह घटना फिरोजपुर सेक्टर की बीओपी कस्सोके के पास घटी है।
इस घटना की जानकारी तुरंत बड़े अधिकारियों को दी गई। हेरोइन का वजन 680 ग्राम था, अधिकारियों ने कहा की बॉर्डर पर निगरानी काफी ज्यादा मजबूत है, लेकिन फिर भी तस्कर अपने काम को अंजाम देने के लिए हर दिन नए-नए तरीके अपनाने लगे है,लेकिन बीएसएफ के जवान उनके हर कोशिश को नाकाम करने में जुटे है।