बड़ा गेम प्लान: महाराष्ट्र में इस वजह से अपनी सरकार बनाने से पीछे हट रही है BJP
महाराष्ट्र में दिन पर दिन नयी सरकार के गठन को लेकर काफी विवाद हो रहा है। इस चुनाव ने ऐसा मोड़ ले लिया है कि सरकार के गठन में समस्या बढ़ती जा रही है। लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में बड़े मास्टर माइंड के साथ आगे बढ़ रही है।
महाराष्ट्र में पल-पल बदलते राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बीजेपी शांति से पूरे मामले पर नजर बनाई हुई है। लेकिन राजनैतिक जानकार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के छुप्पी को किसी बड़ी रणनीति के तौर पर देख रहें हैं। माना जा रहा है कि ऐसा भी संभव है कि अगर शिवसेना और एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन में समझौता नहीं हो पाता है तो बीजेपी और एनसीपी गठबंधन भी बन सकता है।
कई विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के निमंत्रण देने के बावजूद बीजेपी का पीछे हटना अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी रणनीति का हिस्सा हो सकता है। वैसे भी एक बात तो है पार्टी किसी राज्य में सरकार बनाने का मौका जल्दी नहीं छोड़ती, लेकिन महाराष्ट्र में बीजेपी हट रहे हैं। इसके पीछे दूर की सोच है, जो जल्द ही सामने आएगी।