भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग से बना रही है दबाव और डर का वातावरण: Congress
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में रविवार को कई नेताओं ने भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को झटका दिया है। इन नेताओं में पूर्व मंत्री लालचन्द्र कटारिया भी शामिल हैं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने रविवार को इस संबंध में ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। इस ट्वीट को प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रिट्वीट किया है।
कांग्रेस ने इस पोस्ट के माध्यम से कहा कि जन्होंने जिंदगीभर किसान कौम के वोट लिए, वो आज ऐसे दल में गए हैं जिसकी नीतियां किसान विरोधी हैं, जिनके दामन पर किसानों की हत्या के दाग हैं, जिन्होंने किसानों को कुचलने के लिए काले कानून बनाए और 10 वर्ष से हर स्तर पर अन्नदाता को छलने का काम रहे हैं।
भाजपा सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग से दबाव और डर का वातावरण चुनाव से पहले विपक्षी दलों को कुचलने और कमजोर के लिए बनाया जा रहा है लेकिन इनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी एवं राहुल गांधी इसी सोच और विचारधारा के खिलाफ लड़ाई कर रहे हैं। लोकतंत्र बचाने के लिए उनका साथ देने की बजाय आज वो लोग पार्टी छोड़ रहे हैं जिन्हें दशकों तक पार्टी ने मंत्री, सांसद, विधायक और बड़े-बड़े ओहदे दिए। सत्ता के स्वार्थ में गए ज्यादातर नेता अपना जनाधार खो चुके हैं, इनके जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
PC: newsclick