दशहरा दिवाली से पहले Bank Of Baroda ने ग्राहकों को दिया तोहफा, ये चार्ज किए खत्म
बैंक ऑफ बड़ौदा ने त्योहारी सीजन से पहले रिटेल लोन की पेशकश की घोषणा की है। अब बैंक ऑफ़ बड़ोदा ग्राहकों को होम लोन और कार लोन के लिए के लिए दरों में 0.25 फीसदी की छूट दे रहा है। इतना ही नहीं बैंक प्रोसेसिंग शुल्क भी माफ करेगा।
PNB का नया ऑफर- पंजाब नेशनल बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव बोनांजा ऑफर लेकर आया है। फेस्टिव बोनांजा ऑफर के अंतर्गत कुछ बड़े रिटेल प्रोडक्ट जैसेकि कार लोन, होम लोन आदि पर सभी तरह के अपफ्रंट, प्रोसेसिंग चार्ज और डॉक्यूमेंट चार्ज को माफ करेगा।
PNB के देशभर में 10,897 शाखाओं या डिजिटल चैनल के जरिए कस्टमर्स 31 दिसंबर 2020 तक इसका लाभ उठा सकते हैं।
होम लोन पर ग्राहकों को अब लोन की रकम का 0.35 फीसदी (अधिकतम 15,000 रुपये) और इसके अलावा डॉक्यूमेंट चार्ज से छूट मिलेगी। कार लोन पर ग्राहकों को कुल लोन रकम की 0.25 फीसदी की बचत होगी।