पुलवामा में आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ जारी, मेजर सहित 4 जवान शहीद
पुलवामा आतंकी हमले में 44 सीआरपीएफ जवानों के शहीद हो जाने के बाद पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। सरकार की तरफ से खुली छूट मिलते ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
सोमवार सुबह पुलवामा जिले में सेना ने 2-3 आतंकियों को घेर लिया है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के 4 जवान और एक मेजर रैंक का अधिकारी शहीद हो गया है। जबकि एक जवान घायल है। बता दें कि पुलवामा जिले के पिंगलिना इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ जारी है।
बता दें कि सर्च ऑपरेशन जारी है। पूरा रात दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। खबरों के मुताबिक, पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमांइड गाजी राशिद भी इसी इलाके में मौजूद हो सकता है। पुलवामा में यह सर्च ऑपरेशन सीआरपीएफ, एसओजी और 55आरआर के जवानों ने मिलकर चलाया। पक्की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इस ऑपरेशन को शुरू किया है।
पिंगलिना इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में मेजर डीएस डोंडियाल, सिपाही अजय कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, सिपाही हरी सिंह शहीद हो चुके हैं। जबकि एक घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने जिन आतंकियों को घेर रखा है, वे सभी जैश-ए-मोहम्मद के ही हैं। ये सभी आतंकी आदिल अहमद डार के साथी हैं। इस एनकाउंटर में एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है। पुलवामा के पिंगलिना इलाके को सुरक्षाबलों ने चारो तरफ से घेर लिया है।