सुखोई-30 पर तैनात अस्त्र मिसाइल दुश्मन के विमान को हवा में ही मार गिराने में सक्षम
इंडियन एयरफोर्स, नेवी और थल सेना से जुड़ी रोचक खबरों के लिए हमें फॉलो करें, यह खबर आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें बताएं।
हवा से हवा में मार करने वाली स्वदेशी मिसाइल अस्त्र-2018 की तैनाती लड़ाकू विमान सुखोई-30 पर हुई। 26 सितम्बर को हुए सफल परीक्षण के बाद रक्षा मंत्रालय ने बयान दिया है कि भारत में पिछले दो दशक से दृष्टि से पार मार करने वाली मिसाइल का विकास किया जा रहा है।
डीआरडीओ के मिसाइल वैज्ञानिकों को यह पूरा भरोसा है कि लडाकू विमान सुखोई-30 पर तैनात अस्त्र मिसाइल से दुश्मन के विमानों को हवा में ही मार गिराया जा सकेगा। इस मिसाल के सफल परीक्षण की सफलता से यह तय हो चुका है कि अस्त्र मिसाइल की तैनाती लड़ाकू विमान सुखोई-30 पर की जाएगी। रक्षा सूत्रों के अनुसार, अस्त्र मिसाइल हवा में 80 किमी से भी अधिक दूरी पर मौजूद दुश्मन के विमान को मार गिराने में सक्षम है।
रक्षा मंत्रालय का कहना है कि लड़ाकू विमान सुखोई-30 पर तैनात अस्त्र मिसाइल का यह पहला और सफल परीक्षण था। अस्त्र मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद मोदी सरकार में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारतीय वायुसेना के सीनियर अफसरों, डीआऱडीओ तथा इस सफल परीक्षण से जुड़ी टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी है तथा उनके इस काम की सराहना भी की है। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि भारत ने शस्त्र प्रणालियों के घरेलू विकास और उत्पादन में उच्च स्तरीय क्षमता हासिल कर ली है।