केजरीवाल के हर कोशिश पर पानी फेरते हुए नजर आए अमित शाह, अब जितने के लिए चाल चलेंगे केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है विरोधियों पर राजनीतिक हमले भी तेज होते जा रहे हैं, इन चुनावों में जो सक्रियता बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिखा रहे हैं उनके कद का शायद ही कोई नेता करता हो। एक ही दिन में शाह कई-कई रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।
शाह ने बुधवार को जोरबाग में ऐसी ही एक जनसभा में केजरीवाल पर हमला बोलते हुए शाह ने कहा कि मुझे 56 साल हो गए पर इतना झूठ बोलने वाला आदमी नहीं देखा। अमित शाह ने जोरबाग में कहा कि केजरीवाल इंदिरा जैसे हो गए हैं क्या? जैसे इंडिया इज इंदिरा कहते थे ऐसे ही केजरीवाल सोचते हैं कि केजरीवाल मतलब दिल्ली, अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि केजरीवाल का अपमान दिल्ली का अपमान कैसे हो सकता है।
केजरीवाल के कामों पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि वादा था पंद्रह लाख कैमरों का, मैंने जोड़ लिया है दिल्ली में केवल एक लाख पचास हजार कैमरे लगे हैं, वो भी कोई रिकार्डिंग नहीं करते। न्होंने आगे कहा कि मुझे 56 साल हो गए पर इतना झूठ बोलने वाला आदमी नहीं देखा।