करारी हार के बाद बदले अमित शाह के तेवर? अब इस काम को देंगे अंजाम
दिल्ली चुनाव में हार के बाद भाजपा बहुत परेशान दिख रहे है,क्योकि भाजपा को इतनी बड़ी हार की उम्मीद नहीं थी, आपको बता दे भाजपा 8 सीटों पर सिमट गई,अब केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया है, उन्होंने हार को लेकर कहा है कि उनका अनुमान दिल्ली के बारे में ग़लत था।
अमित शाह का एक बयान प्रचार के दौरान बहुत विवादों में आया था और वो था कि बटन इतनी तेज़ दबाना कि शाहीन बाग़ को करंट लगे, उनके इस बयान की निंदा भी हुई और उनके इस बयान पर लोगों ने अमित शाह पर ऐसे ऐसे मीम बनाये हैं कि वो आगे इस तरह के बयान देने से पहले बहुत सोचें। चुनाव के समय अलग तरह की आक्रा’मकता दिखाने वाले अमित शाह चुनाव में हार के बाद नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे लोगों से बात करने को तैयार हैं।
अमित शाह ने कहा कि आने वाले लोगों को तीन दिन के भीतर समय दिया जाएगा, अमित शाह ने कहा कि सीएए को लेकर जिसे भी आपत्ति है वह हमारे पास आएं, हम तीन दिनों के भीतर समय देंगे। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से विरो’ध करने का सबको अधिकार है। उन्हें मेरा समर्थन है।