इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिला है। राजस्थान में कांग्रेस की हार की समीक्षा बैठक में शामिल होने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत ने प्रदेश में अभी तक सीएम के नाम का ऐलान नहीं किए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान विधानसभा के चुनाव में काम के ऊपर चर्चा नहीं हुई और भारतीय जतना पार्टी ने तनाव का माहौल बनाकर ध्रुवीकरणकर चुनाव जीता।

इस दौरान अशोक गहलोत ने अभी तक सीएम का ऐलान होने पर कहा कि बीजेपी की पोल खुलती जा रही है। सात दिन तक तुम सीएम का चेहरा तय नहीं कर पा रहे और बात करते हैं कि हमारी पार्टी में अनुशासन है। उन्होंने यहां तक बोल दिया कि अभी तक अपना सीएम चेहरा घोषित नहीं कर पाए हैं और ये हम पर आरोप लगाते हैं कि इस पार्टी में बिखराव और इस पार्टी में अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है. इसको क्या कहेंगे आप? इस दौरान अशोक गहलेात ने कई बातों को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।

PC: ndtv

Related News