इंटरनेट डेस्क। खबर वाराणसी की हैं, जहां बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी के सामने बुधवार को अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पिलर से जा टकराई।

इस खतरनाक टकराव में बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी 18 घायलों को समीप के निजी अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व दीनदयाल राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ख़बरों के मुताबिक यह दुर्घटना चालक को झपकी आने से हुई। चालक को झपकी आने से बस अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के पिलर से टकरा गई। टक्कर प्रभाव को इस बात से अंदाज किया जा सकता हैं कि, बस टकराने के बाद एक महिला बस से बाहर आकर गिर गई। एक बार में ये मामला किसी को समझ नहीं आया लेकिन जैसे ही लोग बस दुर्घटना को समझे तो दौड़ कर घायलों की मदद से लिए आगे आ गए।

दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस के आने के बाद ही सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक कुछ घायल गंभीर स्तिथि में हैं, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया है । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सरकारी प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद घायलों के इलाज की व्यवस्था कराई गई और फिर क्रेन की सहायता से बस को दुर्घटना स्थल से हटवाया गया।

Related News