लोकसभा चुनाव 2019: आजमगढ़ में चढ़ा सियासी पारा, 'निरहुआ' ने चलाया रिक्शा
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। इस सीट से सपा प्रत्याशी के रूप में अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा ने भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को अपना उम्मीदवार बनाया है। शनिवार के दिन भाजपा प्रत्याशी दिनेश यादव उर्फ निरहुआ ने दोपहर 2.30 बजे कलेक्टरी सभागार में अपना नामांकन किया। इस दौरान पार्टी समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से निरहुआ के प्रस्तावक के रूप में एमएलसी यशवंत सिंह भी मौजूद रहे। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, विधायक फूलपुर अरुण यादव, सुरेश शर्मा सहित अन्य लोग नामांकन कक्ष में नामांकन कराने के लिए प्रस्तावक के रूप में पहुंचे।
बता दें कि दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने गणेश मंदिर पहुंचकर अपने सफलता की कामना की, इसके बाद नामांकन दाखिल करने के लिए जब रिक्शे पर रवाना हुए तो समर्थकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया।
यह बात आजमगढ़ के सभी मतदाता कह रहे हैं कि यहां की सियासी लड़ाई दो यादवों के बीच दिख रही है। बीजेपी की ओर से दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने ताल ठोक रहे हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद निरहुआ ने इस इलाके में अपनी जनसभाओं में जितनी अच्छी भीड़ जुटाई हैं, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अखिलेश यादव को कड़ी चुनौती मिल सकती है।