पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को मिला अमेरिका का साथ
आपको जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार देर रात भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से भारत-पाकिस्तान के मसले पर बात की। अजित डोभाल के मुताबिक, पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ कड़ाई से निपटने के लिए भारत कूटनीति और सैन्य एक्शन लेने को तैयार है। अजित डोभाल ने कहा कि इस मुद्दे पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत का समर्थन किया है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका उनके साथ है।
बता दें कि अजित डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो को भारत की तरफ से पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों की कार्रवाई की जानकारी दी। इसके बाद अमेरिका ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह भारत के साथ है। बता दें कि अमेरिका, फ्रांस, रूस समेत कई बड़े देशों ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है कि दोनों देश संयम बरतें और शांतिपूर्वक आपस में बात करें।
भारत की एयरस्ट्राइक से घबराया पाकिस्तान अब हर तरफ से कूटनीतिक शिकंजे में फंस चुका है। दुनिया के बड़े देशों ने पाकिस्तान पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सऊदी अरब के लिए रवाना हुई हैं। सुषमा स्वराज सऊदी अरब को पाकिस्तान के आतंकी कारनामों से रूबरू कराएंगी तथा उसके खिलाफ चल रही लड़ाई में समर्थन जुटाएंगी।
भारत सरकार ने दुनियाभर में मौजूद सभी भारतीय राजदूतों को यह निर्देश दिया है कि वो अपने स्थानों से पाकिस्तान के आतंकी चेहरे को बेनकाब करें। दुनिया को यह बताएं कि पाकिस्तान अपनी जमीन से आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और उसे भारत के खिलाफ इस्तेमाल कर रहा है।