152 करोड़ की पेंटिंग जल्द होगी नीलाम, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की है पेंटिंग
पॉलिटिक्स डेस्क। दोस्तों नीलामी के माध्यम से कई बार करोडो रुपए में पेंटिंग बेची और खरीदी जाती है। हम आपको बता देंगे अमेरिका के वाशिंगटन में एक पेंटिंग को नीलामी के लिए रखा गया, जिसकी कीमत करीब 152 करोड रुपए आंकी गई है। दोस्तों हम आपको बता दें कि साल 1851 में बनी यह पेंटिंग 'वाशिंगटन क्रॉसिंग द डेलावेर' के नाम से जानी जाती है, जिसमें अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन डेलावेयर नदी में सैनिकों के साथ नाव चलाते दिखाए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी कई राजनेताओं से जुड़ी ख़ास चीजों की नीलामी करोडो रुपए में की जा चुकी है।