इन तरीकों से भी पहन सकते है आप अपना वेडिंग लहंगा
Third party image reference
शादी के होने के बाद काफी कम अवसर ऐसे होते जब हमें अपने शादी का लहंगा पहनने का मौंका मिलता है। देखा जाए तो शादी का लंहगा इतना हैवी होता है कि इसे हम नार्मल फंक्शन में नहीं पहन सकते। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स दे रहे है जो आप अपने लहंगे को आराम से हर फंक्शन में कैरी कर सकती है।
Third party image reference
शादी के ब्लाउज काफी हैवी होने के साथ ही ट्रडिशनल होते है। अगर आप अपने लहंगे को किसी नार्मल पार्टी या फंक्शन में पहनना चाहती है तो आप इसके लिए दूसरे ब्लाउज का भी यूज कर सकती हैं। इसके लिए आप अलग से एक प्लेन वेल्वेट ब्लाउज बनवा सकती हैं। जो आपके लहंगे को अलग लुक दे सकता है।
Third party image reference
शादी की ड्रेस को फिर से पहनने के लिए कई बार सोचना पडता है। अगर आपको अपनी शादी के लहंगा नहीं पहनना पर चुन्नी और ब्लाउज पहनना चाहती है तो आप इसके लिए एक सिंम्पल और प्लेन स्कर्ट बनवा सकती है। लेकिन इसके स्कर्ट में नीचे की ओर चौड़ा बॉर्डर लगवाकर आप उसे अपने कपडों से मैचिंग लुक भी दे सकती हैं। वहीं आप अपने लहंगे के साथ प्लेन और लंबी जैकेट बनवा सकती है। इससे आप इसे एक नया लुक भी दे सकती है और साथ ही आप अपने लहंगे को अलग स्टाइल से पहन सकती है।