कोरोना के नए रूप को लेकर दुनिया चिंतित
नई दिल्ली: कोरोना के बाद नए वेरिएंट ने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है, इसी वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने Omicron नाम दिया है. कोरोना के इस रूप ने पूरी दुनिया को तनाव में डाल दिया है। कोरोना के इस नए रूप का असर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के मंत्रिस्तरीय सम्मेलन पर भी पड़ा है। WTO ने कोरोना के कारण ताजा हालात को देखते हुए एक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को रद्द करने का ऐलान किया है. डब्ल्यूटीओ की ओर से जारी एक बयान में इसकी घोषणा की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डब्ल्यूटीओ की जनरल काउंसिल ने 26 नवंबर को मंत्रिस्तरीय सम्मेलन पर बातचीत की जिसके बाद इसे रद्द करने का फैसला किया गया.
विश्व व्यापार संगठन ने कहा, कोरोना के कारण पैदा हुए गंभीर हालात को देखते हुए सम्मेलन को स्थगित करने का फैसला किया गया है. मंजूरी मिलते ही हम इन सम्मेलनों का आयोजन करेंगे। महामारी के कारण सख्त यात्रा प्रतिबंध लागू हैं जिससे कई मंत्रियों को जिनेवा पहुंचने से रोकने की उम्मीद थी। इस सम्मेलन को न करने का निर्णय लिया गया।
पूरी दुनिया में एक ही कोरोना संक्रमण के नए संस्करण की दहशत देखी जा रही है। सरकारें सतर्क हो रही हैं। भारत ने ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, मॉरीशस, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, हांगकांग और इजरायल को भी जोखिम वाले देशों की सूची में रखा है। इन देशों से भारत आने वाले लोगों की दिल्ली एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जा रही है। जांच करने वाली लैब का दावा है कि अब तक कोरोना के नए वेरिएंट का एक भी मामला सामने नहीं आया है। दूसरी तरफ जहां दुनिया भर के देश अंतरराष्ट्रीय विमानों को लेकर सख्त हो रहे हैं, वहीं भारत सरकार इन्हें लॉन्च करने की तैयारी में है.