World's largest family: जानें दुनिया का सबसे बड़ा परिवार कहा रहता हैं?
दुनिया का सबसे बड़ा परिवार मिजोरम की राजधानी आइजोल के पास बख्तवांग गांव में रहता है। इस परिवार में कुल 167 सदस्य हैं और वो सभी एक साथ एक ही मकान में रहते हैं। इस परिवार के मुखिया जियोना चाना की 39 पत्नियां और 94 बच्चे हैं। जियोना चाना का परिवार 33 पोते-पोतियों से गुलजार है।
जियोना के 167 सदस्यों वाले इस परिवार में हर रोज 130 किलो से ज्यादा अनाज और सब्जी पकाया जाता है। एक दिन के राशन में इस परिवार को करीब 45 किलो चावल, 25 किलो दाल, 20 किलो फल, 30 से 40 मुर्गे और 50 अंडों की जरूरत पड़ती है।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे बड़ी फैमिली का रिकॉर्ड कायम करनेवाला यह परिवार एक साथ 100 कमरों के घर में रहता है।