लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों आमतौर पर लगभग सभी सुहागन महिलाएं पांव में बिछिया पहनती हैं। हम आपको बता दें कि पांव में बिछिया पहनना सुहाग न महिलाओं की निशानी भी होती है। दोस्तों पांव में बिछिया पहनने से महिलाओं की खूबसूरती बढ़ती है, साथ ही कई हेल्थी फायदे भी मिलते हैं। दोस्तों आज हम आपको पांव में बिछिया पहनने से होने वाले स्वास्थ्य फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

1.दोस्तों आयुर्वेद के अनुसार दोनों पैरों में बिछिया पहनने से महिलाओं का हार्मोनल सिस्टम सही रूप से कार्य करता है।

2.आयुर्वेद के अनुसार पैरों में बिछिया पहनने पर थाइराइड की संभावना भी कम हो जाती है।

3.दोस्तो आयुर्वेद की मानें तो बिछिया एक खास नस पर प्रेशर बनाती है, जोकि गर्भाशय में समुचित रक्तसंचार प्रवहित करती है। दोस्तों हम आपको बता दें कि आयुर्वेद शास्त्र के अनुसार बिछिया पहनने पर औरतों की गर्भधारण क्षमता भी स्वस्थ रहती है।

4.आयुर्वेद के अनुसार बिछिया एक्यूप्रेशर उपचार पद्धति पर कार्य करती है, जिस कारण पैरों में बिछिया पहनने पर महिलाओं के शरीर के निचले अंगों के तंत्रिका तंत्र और मांसपेशियां सबल रहती हैं।

Related News