क्या सरकार युवाओं को देगी प्रति माह 3400 रुपए? पीआईबी ने किया सच्चाई का खुलासा
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र सरकार की ओर से देशवासियों को आर्थिक सहायता देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है। इसी बीच एक पोस्ट सामने आया है जिसमें दावा किया है कि केंद्र सरकार की ओर से युवाओं को प्रति माह 3400 रुपए दिए जाएंगे।
वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत युवाओं को प्रति माह 3400 रुपए दिए जाएंगे।
इस पोस्ट को देखने के बाद में पीआईबी की ओर से इसका फैक्ट चेक का सच्चाई का खुलासा किया गया है। पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट पर इस संबंध में जानकारी देते हुए इस दावे को फर्जी बताया है।
पीआईबी ने ट्वीट किया कि दावा: प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह ₹3,400 दिए जाएंगे। यह दावा फर्जी है। इस तरह की किसी वेबसाइट/लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले फैक्ट चेक जरूर कर लें।

Related News