होठों पर पसीना क्यों नही आता है, जानिए इसके पीछे की वजह
लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों हमारे शरीर के लगभग सभी अंगों पर पसीना आता है हालांकि हमारे शरीर में होंठ एकमात्र ऐसा अंग है जिस पर पसीना नहीं आता है। इसके पीछे की वजह के बारे में आम नागरिकों को शायद ही पता होता है। दोस्तों हम आपको बता दें कि असल में होंठ के आसपास कोई भी पसीने की ग्रन्थि नहीं होती है, इस कारण होठों पर कभी भी पसीना नहीं आता है। बता दे कि होठों पर पसीने की ग्रंथि नहीं होने के कारण ही हमारे होंठ भी जल्दी सूख जाते हैं।