लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों दुनिया में लगभग सभी लोग अपनी जिंदगी में एक बार हवाई जहाज की यात्रा जरूर करना चाहते हैं। दोस्तों कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने जीवन में कई बार हवाई जहाज में यात्रा की है। दोस्तों अधिकतर लोग हवाई जहाज में यात्रा करते समय विंडो वाली सीट लेना पसंद करते हैं ताकि आसपास का नजारा आसानी से देखा जा सके। दोस्तों हवाई जहाज में विंडो सीट पर सफर करते समय अक्सर आपने देखा होगा कि हवाई जहाज की विंडो में एक छोटा सा छेद बना होता है, हालांकि इसके पीछे की वजह के बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही मालूम होता है। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हवाई जहाज की विंडो पर नजर आने वाले इस छोटे से छेद को ब्लीड होल कहा जाता है जो बीच वाली लेयर पर होता है। दोस्तों यह होल बाहर और अंदर वाली कांच की लेयर पर बनने वाले एयर प्रेशर को मेंटेन रखता है। बता दे की इस होल के कारण ही भाप भी हवाई जहाज के विंडो के कांच पर नहीं जम पाती है।

Related News