लाइफस्टाइल डेस्क। दोस्तों इंसानी शरीर के अधिकतर अंगों पर बाल आते हैं चाहे वह महिला हो या पुरुष हो। हम आपको बता दें कि इंसान के शरीर में हथेली और तलवों पर कभी भी बाल नहीं आते हैं, हालांकि इसके पीछे की वजह के बारे में अधिकतर लोगों को शायद ही पता होगा। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इंसान के शरीर में एक Wnt नामक प्रोटीन पाया जाता है, जिसके कारण ही शरीर पर बाल आते हैं। हम आपके बता दे कि शरीर के कई हिस्सों में Dickkopf 2 (DKK2) नामक अवरोधक प्रोटीन भी पाया जाता है, जिसके कारण Wnt प्रोटीन वहाँ नहीं पहुंच पाता है इसलिए उन जगहों पर बाल नहीं उगते हैं।

Related News